आरा/मनीष

11 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु एक बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला न्यायाधीश श्री रंजीत कुमार द्वारा जिला अधिवक्ता संघ, आरा, भोजपुर के अध्यक्ष, नागेश्वर दुबे एवं सचिव, राम बाबू प्रसाद तथा जिला अधिवक्ता संघ के संयोजक द्वारा किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर समीक्षा करना तथा अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का सुलह के आधार पर निष्पादन हो इस पर विचार विमर्श किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा यह आश्वस्त किया गया है कि जिला अधिवक्ता संघ आरा का राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्ण रुप से सहयोग रहेगा तथा अधिक से अधिक राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह के आधार पर निष्पादन हो सके इस पर भी जिला अधिवक्ता संघ प्रयासरत रहेगा। आगे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के ठीक 1 दिन पूर्व दिनांक 10 दिसंबर 2021 को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय, आरा के कर्मी एवं जिला अधिवक्ता संघ, आरा अधिवक्तागण द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन व्यवहार न्यायालय आरा के प्रांगण से किया जाना है

Leave a Reply

Your email address will not be published.