नवादा/मंथन डेस्क

आस्था का महापर्व छठ के शुभ अवसर पर नवादा के विधायक विभा देवी के निर्देशानुसार राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने नगर परिषद अंतर्गत चार छठ घाटों पर सेवा शिविर लगाकर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के बीच सेवा प्रदान की । मिर्जापुर , मंगर बिगहा , अयोध्या धाम और शोभनाथ मंदिर स्थित छठ घाटों पर सेवा शिविर लगाकर व्रतियों के बीच दूध का वितरण किया गया एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई ।

प्रत्येक सेवा शिविर के लिए अलग-अलग शिविर इंचार्य बनाये गए जिसमें शम्भु विश्वकर्मा , अमित सरकार , लालकेश्वर राय और राजेन्द्र विशाल शामिल थे । इनलोगों ने बताया की अस्ताचलगामी और उदीयमान भगवान भास्कर की आराधना हेतु ट्रस्ट की ओर से लगभग ढाई सौ लीटर दूध वितरित किया गया । इस दौरान सभी शिविरों में आरओ का पेयजल प्याऊ लगातार चलते रहा ।

इन शिविरों की व्यवस्था देखने हेतु दिनेश कुमार अकेला और अनिल प्रसाद सिंह और संजय मारुती को जिम्मेदारी दी गई । राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष महेंद्र यादव ने सभी सेवा शिविरों का निरिक्षण किया और ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को बधाई देकर हौसला बढ़ाया । विक्रम यादव समेत कई राजद नेता भी उनके साथ थे । सेवा प्रदान करने वालों में भोला यादव , पंकज यादव , धीरेन्द्र कुमार , दयाल कुमार , सुनील यादव आदि शामिल थे ।

One thought on “नवादा:छठ घाटों पर व्रतियों के बीच दूध का वितरण एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई”

Leave a Reply

Your email address will not be published.