सीवान/दीपक

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया.छठ घाटों पर छठव्रतियों की छठा से पूरा माहौल उत्साह से भरा रहा .नदियों के तटों पर से लेकर तालाबों व जलाशयों में भी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही.गुरुवार की सुबह में पौ फटने से पहले ही वर्ती व श्रद्धालु घाटों पर पहुंचने लगे थे.

छठव्रतियों ने भगवान भास्कर की उपासना करते हुए सुख.शांति,समृद्धि,ख़ुशहाली की कामना की.इस अवसर पर भारत की साझी संस्कृति की झलक भी दिखाई पड़ी.जदयू नेता मंसूर आलम भी छठव्रतियों की सेवा,सहयोग में जुटे रहे. उमेश ठाकुर,सुनील गुप्ता,इंद्रदेव पटेल,अनवर सिवानी भी सक्रीय रहे.सभी ने करुणामुक्त समाज के साथ शहर में शांति,समृद्धि की कामना की.सीवान की सांसद कविता सिंह ने भी छठ का अनुष्ठान किया.इस मौक़े पर उन्होंने छठ मईया से ख़ुशहाली,शांति,सुख,विकास की कामना की है

Leave a Reply

Your email address will not be published.