सीवान/दीपक

शनिवार को पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के पिता सीताराम सिंह कुशवाहा की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने सीवान पहुंचे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में शराबबंदी कानून का ज़िक्र करते हुए कहा कि उसका लाभ हुआ है,लेकिन शत-प्रतिशत लाभ तो तब मिलेगा जब सभी लोग कानून का पालन करेंगे.

उन्होंने कहा कि शराब गलत चीज है,स्वास्थ्य के लिए अहितकर है.इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने शराबबंदी कानून को लागू किया,लेकिन इस कानून के क्रियान्वयन में जब तक आम लोगों का हर तरह से सहयोग नहीं मिलेगा तब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराब बंदी कानून का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाएगा.उन्होंने कहा कि लोग मानते नहीं हैं और चोरी-छिपे शराब का सेवन कर लेते हैं.उन्हें इसका नुकसान भी उठाना पड़ता है.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रमेश कुशवाहा से उनका पुराना व्यक्तिगत संबंध है.इनके पिता सीताराम कुशवाहा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए हैं.वे समाजसेवी थे और समाज के प्रति पूरे जीवन समर्पित रहे.उन्हीं के पदचिह्नों पर उनके पुत्र रमेश जी चलते हुए समाज सेवा में लगे हुए हैं.उनके इस आगमन को रमेश कुशवाहा की घर वापसी के रूप में देखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो कभी साथ रहा है कल फिर वह साथ हो जाए इसमें आश्चर्य तो होगा नहीं.निर्णय तो रमेश सिंह कुशवाहा को ही लेना है.समाज के लोगों की भावना खुद देखकर वे खुद ही निर्णय लेंगे.इस कार्यक्रम में चंद्रकेतु सिंह,निभा सिंह,सुष्मिता कुशवाहा,अधिवक्ता कुणाल आनंद समेत विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.