आरा/मनीष

ग्राम-श्रीपुर,प्रखंड-जगदीशपुर में बारिश के दौरान एक फुस के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गयी,जिसमे बैठे हुए 9 लोग घायल हो गए।सभी को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दुलौर,जगदीशपुर लाया गया,गंभीर रूप से घायल मंरीज़ों को सदर अस्पताल आरा रेफर किया गया,जहां उनका इलाज करवाया गया।

1.कमलेश कुमार राम (35 वर्ष) पिता-राम पूजन राम,ग्राम-श्रीपुर,सदर अस्पताल में भर्ती हैं ।
2.जय राम (35 वर्ष) पिता-नंद जी राम,ग्राम श्री पुर,सदर अस्पताल में भर्ती हैं ।
3.द्वारिका राम (60 वर्ष) पिता तुलसी राम,ग्राम-श्री पुर,सदर अस्पताल में भर्ती हैं ।
4.जनार्दन राम (45 वर्ष) पिता-महेंद्र राम,ग्राम-श्री पुर,सदर अस्पताल में भर्ती हैं ।
5.सजन शर्मा (45 वर्ष) पिता-दिन दयाल शर्मा,ग्राम-बलिगांव,गड़हनी,सदर अस्पताल में भर्ती हैं ।
6.रंजीत कुमार (2 वर्ष) पिता-उपेन्द्र राम,ग्राम-श्री पुर,प्रखंड-जगदीशपुर,सदर अस्पताल में भर्ती हैं ।
7.लाल बिहारी राम (50 वर्ष) पिता-स्व.राम सकल राम,ग्राम-श्रीपुर,अनुमंडलीय अस्पताल दुलौर,जगदीशपुर में भर्ती है
8.हीरा जी राम (35 वर्ष),पिता-स्व. रघुनाथ राम,ग्राम-श्री पुर,अनुमंडलीय अस्पताल दुलौर,जगदीशपुर में भर्ती है
9.नंद जी राम (60 वर्ष) पिता-शिवनाथ राम,ग्राम-श्रीपुर,अनुमंडलीय अस्पताल दुलौर,जगदीशपुर में भर्ती है।


डॉ. आशुतोष ने कहा कि सभी मंरीज़ खतरे से बाहर हैं एवं जल्द स्वस्थ्य हो जाएंगे ।मौके पर ऐपवा की चर्चित नेत्री कॉमरेड इंदु जी,माले नेता विष्णु ठाकुर जी,निजी सहायक संजय साजन एवं इनौस नेता जितेश मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.