आरा/मनीष

भोजपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत (भौतिक/वर्चुअल /हाइब्रिड मोड) आयोजित की गई.जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह ने किया.इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 965 मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया गया .

जिसमें बैंक द्वारा निष्पादित मामलों की संख्या 554 है.जिसमें 2 करोड़ 81 लाख 9 हजार 191 रुपए समझौता राशि तथा शेष न्यायालय में लंबित आपराधिक सुलहनीय मामले की संख्या 411 है जिसमें 49 विद्युत, खनन विभाग से संबंधित वाद की संख्या 16, मोटर दुर्घटना दावा बाद से संबंधित वाद की संख्या-8, पारिवारिक वाद से 03 मामले से समझौता राशि 61 लाख 17 हजार 325 रुपए है.जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि कूल 18 बेंच का गठन इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किया गया था जो जिला में अब तक का न्यायालय में लंबित वादों में रिकॉर्ड वादों का निष्पादन हुआ है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पीड़िता को चेक राशि भी प्रदान की गई.

इस कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता पर विधिवत प्रकाश डाला .कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार द्वारा इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आम जनों से अपील की गयी कि अधिक से अधिक राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अधिक से अधिक वादों का निष्पादन कराएं एवं इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं.कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी गण के साथ जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव सभी विभाग के पदाधिकारी तथा बैंक की तरफ से जिला अग्रणी प्रबंधक एवं अन्य सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ आमजन सम्मिलित हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.