पटना/कमला कान्त पांडेय

बिहार के ऊर्जा मंत्री सह योजना एवं विकास विभाग के मंत्री को एक और जिम्मेदारी दी गई है. नीतीश कैबिनेट के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को बिहार राज्य योजना पर्षद का उपाध्यक्ष बनाया गया है. यह नियुक्ति 3 वर्ष या अगले आदेश तक जो भी कम हो के लिए मनोनीत किया गया है.

वहीं अशोक कुमार मिश्रा को एक बार फिर से बिहार राज्य योजना पर्षद के सदस्य आधारभूत संरचना क्षेत्र के पद पर नियुक्त किया गया है. इनकी नियुक्ति भी 3 वर्षों के लिए की गई है. इस संबंध में योजना एवं विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

ध्यान रहे कि बिहार राज्य योजना परिषद के अध्यक्ष खुद मुख्यमंत्री होते हैं .अब उपाध्यक्ष पद पर विभाग के यानी योजना एवं विकास विभाग के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को नियुक्त किया गया है. इसके पहले पूर्व मुख्य सचिव जी.एस.कंग बिहार राज्य योजना पर्षद के उपाध्यक्ष थे. इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी बाहरी व्यक्ति की जगह विभाग के मंत्री को ही यह जिम्मेदारी दे दी है. इस तरह से पर्षद में जो एक सीट खाली हुआ वो मंत्री से ही भर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.