आरा/मनीष

धारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भोजपुर जिला में सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में टॉप परफॉर्मिंग अस्पतालों में डॉ पी सिंह के निजी अस्पताल कंचन शल्या निकेतन को सम्मानित किया गया. टॉप परफॉर्मिंग अस्पताल के लिए एप्लीकेशन सर्टिफिकेट भोजपुर के सिविल सर्जन की उपस्थिति में जिलाधिकारी कौशल कुशवाहा द्वारा डॉ पी सिंह को प्रदान किया गया.यह सर्टिफिकेट उस अस्पतालों को दिया जाता है जो भारत सरकार के सभी मापदंडों पर खरा उतर कर आयुष्मान भारत योजना के गरीब लाभार्थियों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराया जाता है.डॉ. पी सिंह सर्जन को इस बात की बहुत खुशी है कि उनकी ईमानदारी,लगन के साथ सच्ची स्वास्थ्य सेवाएं जनता को उपलब्ध कराने का फल मिला है.आपको बता दें कि जिले में और भी निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया था.जिसमें भोजपुर जिले से मात्र एक आरा शहर स्थित कंचन शैल्या निकेतन हॉस्पिटल कातिरा जो एक प्राइवेट अस्पताल है को मिला है. यह जिले केलिये एक गौरव की बात है.

One thought on “कंचन शल्या निकेतन आरा को टॉप परफॉर्मिंग के लिए किया गया सम्मानित”
  1. Su E, Crowley K, Carcillo JA, Michaels MG 2011 Linezolid and lactic acidosis a role for lactate monitoring with long term linezolid use in children buy cialis 20mg The mobile phase was methanol water 68 32, pH adjusted to 5

Leave a Reply

Your email address will not be published.