बेगूसराय/कौनैन

उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार की अध्यक्षता में आज “जल-जीवन- हरियाली दिवस के अवसर पर डी.आर.डी.ए. सभागार, विकास भवन में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “जल-जीवन- हरियाली अभियान अंतर्गत प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल-जीवन हरियाली दिवस का आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य थीम “रेन वाटर हार्वेस्टिंग” संरचनाओं का निर्माण था। जिलास्तरीय कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की भी वेबकास्टिंग भी की गई। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डीपीओ (एसएसए) जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। मंजू प्रसाद आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने जल-जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत जल संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण अवयव के रूप में स्वीकार्य रेन वाटर हार्वेस्टिंग की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा कहा कि जल संरक्षण हेतु आसान एवं प्रभावी संरचना है। इसी क्रम में उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जल संरक्षण विशेष तौर पर वर्षा जल संचयन/संरक्षण में अपनी अहम भूमिका अदा करें तथा अपने-अपने घरों में निश्चत रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं का निर्माण कराएं।

ध्यातव्य हो कि बेगूसराय जिले में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत अब तक कुल 319 रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं का निर्माण किया गया है। इस क्रम में भवन प्रमंडल द्वारा 95, शिक्षा विभाग द्वारा 123, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26, मनरेगा अंतर्गत 65 एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा 10 संरचनाओं का निर्माण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.