मधुबनी/करीमुल्लाह

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , मधुबनी शहर परिषद द्वारा नगर निगम कार्यालय , मधुबनी पर प्रदर्शन किया गया.इस अवसर पर निगम कार्यालय के सामने मुख्यद्वार पर ओमप्रकाश कापड़ी की अध्यक्षता में एक सभा हुई .प्रदर्शन एवं सभा का नेतृत्व पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा , शहर मंत्री मोतीलाल शर्मा , जिला परिषद सदस्य मो. जुबेर अंसारी , मनतोर देवी , ट्रेड यूनियन जिला सचिव सत्यनारायण राय , मो.फारुख , मो.इस्माइल , मो.दाऊद , कलाम , मो मुस्तफ़ा सहित विभिन्य वार्डो के साथी कर रहर थे .प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा शहर के सभी मुहल्लों एवं कॉलोनियों में जलजमाव से लोग परेशान है .गलियों एवं मुख्य सड़कों पर कचड़ा इकट्ठा है ,लाखों रुपये के प्रति माह निकासी होती है , परंतु सफ़ाई नहीं हो पाती है.राज ,किंग्स एवं वाटसन केनाल का पुनर्निमाण , पक्कीकरण एवं अतिक्रमण मुक्त जब तक नही किया जाएगा तब तक शहर में जल निकासी का समस्या समाप्त नहीं होगी.जिला मंत्री ने कहा नगर निगम कार्यालय भवन के मुख्य द्वार पर अभी तक नगर परिषद ही लिखा रहना , पदाधिकारी की उदासीनता को दर्शाता है.बहुतायत शहरी ग़रीबों को खाद्य सुरक्षाकार्ड नहीं है.सदर अनुमण्डल पदाधिकारी मधुबनी शहर में बने शहीद द्वार पर अविलम्ब 14 अगस्त 1942 के दोनों शहीद अकलू साह एवं गनेशी ठाकुर का नाम दर्ज करने के लिए नगर निगम को निर्देशित करें .शहरमंत्री मोतीलाल शर्मा एवं सत्यनारायण राय ने कहा शहरी गरीब को राशनकार्ड , प्रधानमंत्री आवास सहित सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा मजबूत संघर्ष करेगी.गरीबों को जब जमीन नहीं मिलेगी. किसी भी हाल में उन्हें बेदखल नहीं करने दिया जाएगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published.