बेगूसराय/कौनैन

जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को नावकोठी प्रखंड अंतर्गत चमराही में गंडक नदी तटबंध का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने तटबंध की सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों को पर्याप्त पाया.हालांकि, इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, बेगूसराय के कार्यपालक अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी, बखरी एवं अंचलाधिकारी, नावकोठी को नदी के जलस्तर और उससे उत्पन्न स्थितियों का तथा तटबंध की सुरक्षा पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया.इसी क्रम में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, बेगूसराय के कार्यपालक अभियंता को तटबंध के मुड़ाव वाले स्थलों पर विशेष निगरानी रखने तथा तटबंध की सुरक्षा व्यवस्था को आवश्यकतानुसार और भी पुख्ता करने का निर्देश दिया गया.जिला पदाधिकारी ने तटबंध की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर पर निगरानी समिति के गठन का भी निर्देश दिया, जो संबंधित मुखिया के संपर्क में रहकर नदी जलस्तर, तटबंध की सुरक्षा आदि से जुड़ी जानकारियों से उन्हें ससमय अवगत कराएं.

क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी ने नावकोठी प्रखंड अंतर्गत रजाकपुर पंचायत के वार्ड संख्या-09 में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेगूसराय द्वारा क्रियान्वित हर घर नल जल योजना का निरीक्षण भी किया.इस दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा बताया गया कि पाईप लिकेज के कारण विगत तीन दिनों से वार्ड के लोगों को जलापूर्ति बाधित है.इसी क्रम में ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि पंचायत के विभिन्न वार्डो में भी कमोबेश यही स्थिति है.जिला पदाधिकारी ने मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी को वार्डवार योजना के क्रियान्वयन संबंधी फीडबैक प्राप्त करते हुए कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेगूसराय समन्वय कर योजनाओं से संबंधित समस्या का अविलंब निदान करवाने का निर्देश दिया.

इससे पूर्व जिला पदाधिकारी ने रजाकपुर में ही संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.इस अवसर पर उन्होंने लोगों को रक्तदान की महत्ता के संबंध में जानकारी दी तथा उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया.इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में लोगों को कोविड़ 19 संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल तथा मास्क के प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन, साफ-सफाई आदि का अक्षरशः अनुपालन करने के साथ ही कोविड-19 टीकाकरण करवाने की अपील की.उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव में कोविड टीकाकरण की भूमिका को बताने के साथ-साथ लोगों को अपनी बारी आने पर निश्चित रूप से कोविड टीकाकरण करवाने की अपील भी की.इस अवसर पर सिविल सर्जन, बेगूसराय, अनुमंडल पदाधिकारी, बखरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नावकोठी, अंचलाधिकारी, नावकोठी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.