मधुबनी/करीमुल्लाह

बुधवार को जल संसाधन मंत्री संजय झा का मधुबनी रहिका प्रखंड के पोखरौनी चौक पर भव्य स्वागत किया गया.जमीनदारी बांध पर 2 किलोमीटर पैदल चलकर जल संसाधन मंत्री द्वारा निरीक्षण किया गया उसके बाद बिस्फी के सिंधिया चौक पहुंचे वहां बिस्फी विधायक हरी भूषण ठाकुर एवं केवटी विधायक मुरारी मोहन झा के द्वारा उनका स्वागत किया गया.निरीक्षण के दौरान मंत्री ने यह जानकारी दी कि महाराजी बांध एवं जमीनदारी बांध जल संसाधन विभाग में नहीं रहते हुए भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कटाव निरोधात्मक कार्य करवाया गया साथ ही उन्होंने कहां कि मुख्यमंत्री जी लगातार प्रयास में हैं मिथिलांचल को बाढ़ से मुक्ति दिलायी जाये.जिसके लिए जयनगर में हाई डैम का निर्माण प्रस्तावित है.

मामला दो देशों के बीच होने के कारण कुछ कठिनाइयां आ रही हैं. जिसे जल्द सुलझा लिया जाएगा.साथ ही,उन्होंने कहा जितने भी नदी हैं सभी में साल्ट भरा हुआ है.साल्ट हटाने के कार्य के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनायी जाए एवं एक नदी से दूसरे नदी को जोड़ने का कार्य किया जाएगा. मंत्री ने कटाव स्थल पर उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. बाढ़ में जमे हुए पानी के निकासी के लिए सलोईश गेट बनवाने का सुझाव दिए .उनके दौरा से बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच काफी हर्ष का माहौल था .दौरा में जनता दल यू जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता चल रहे थे .इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने बताया कि दरभंगा हवाई अड्डा एवं ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट की स्थापना संजय झा के ही प्रयास से मिथिलांचल को पर्याप्त हुआ है और आगे भी विकास होता रहेगा.इस अवसर पर रामभरोस राय,सीमा मंडल शशि भूषण सिंह, राजेंद्र कुशवाहा ,इफ़तेखार जिलानी,दिलीप चौधरी,विनय झा ,मनीष राज ,सोनी कुमारी ,देवेंद्र चौधरी ,उमा शंकर महतो ,सलित यादव ,कमलेश झा ,सरोज झा ,किरण चौधरी, डॉ अमरनाथ झा ,विनोद राम ,कन्हैया चौधरी ,जिला प्रवक्ता किशन मंडल भरत चौधरी आदि लोग मौके पर उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.