मधुबनी/करीमुल्लाह

भारतीय रेल भारत और नेपाल के निवासियों के लिए आज का दिन बहुत खास है लिहाजा यह एक ऐतिहासिक पल है जहां बिहार के सीमावर्ती शहर जयनगर से नेपाल के( जनकपुर ) कुर्था तक ट्रेन का स्पीडी ट्रायल शुरू किया गया.उक्त बातों की जानकारी पूर्व मध्य रेल डिवीजन के डीआरएम अशोक माहेश्वरी जयनगर से वापस आ रहे निरिक्षण यान से मधुबनी रेलवे स्टेशन पहुंच कर दी.इसी क्रम में उन्होंने जनरेटर रूम, बैटरी रूम, सिग्नल रूम में मौजूद कर्मियों से तमाम तकनिकी पॉइंट्स पर समीक्षा की एवं जरुरी निर्देश दिए और कहा कि रेलवे के द्वारा जारी किये गए गाइड् लाइन्स को पूरी निष्ठा के साथ कार्य को अंजाम देना है.लिहाजा यात्री की सेवा यानी मानव सेवा है.


मालूम हो कि निरिक्षण यान में चढ़ने से पूर्व,विशेष अतिथि कक्ष में डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने पत्रकारों को बताया कि सामान्य निरिक्षण व औचिक निरिक्षण के तहत साफ -सफाई, मेंटेनन्स, सर्विलांस, भीड़ -भाड़, टिकट काउंटर से जुड़ी परेशानियां, सामाजिक दूरी में फासला का होना, मास्क नियमित लगाए रखने की अपील, सीआरएस इंस्पेक्शन सहित कई महत्वपूर्ण बातों पर समीक्षा की गई.
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि तीनों प्लेटफार्म पर बिजली से चलने वाली लिफ्ट लगाया जाना है जिसका मॉडल तैयार किया जा चूका है लिहाजा वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले प्लेटफार्म नंबर 1,2,3 पर इलेक्ट्रिकल लिफ्ट के सेवा शुरू की जाएगी जिससे कि ह्रदय रोगी, दिव्यांग जनों को मुश्किलों का सामना नहीं करना होगा.मौके पर सीनियर डेन कोऑर्डिनेटर आरएन झा, सीनियर डेन कोऑर्डिनेटर डीके गुप्ता, सीनियर डीएसटी राहुल देव, एसएस जगदम्बा प्रसाद, एसएम संजीव कामत, देवेंद्र मंडल सहित रेलवे सुरक्षा के पदाधिकारी एवं सिपाही मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.