बिहारशरीफ/डॉ अरुण कुमार मयंक

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नालन्दा जिला परिषद की बैठक आज 7 जुलाई को बिहारशरीफ के राहुल भवन में पूर्व सचिव मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई.इसमें पर्यवेक्षक के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जानकी पासवान एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन प्रसाद सिंह मौजूद थे.
बैठक में महंगाई के खिलाफ आंदोलन, सदस्यता अभियान एवं पंचायत चुनाव की तैयारी पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया.सर्वसम्मति से तय किया गया कि ज्यादा से ज्यादा साथियों को पंचायत चुनाव में जिताने तथा पंचायत स्तर पर आंदोलन करके गांव की समस्या के निदान के लिए आंदोलन को तेज करें तथा उसमें आम जनता की भागीदारी को सुनिश्चित करें.बैठक में जनशक्ति अखबार का ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बनाने पर बल दिया गया.


बैठक को जिला सचिव रामनरेश सिंह, वरिष्ठ नेता राजकिशोर प्रसाद, राजेंद्र पंडित, विशुनदेव पासवान, मो अलाउद्दीन, सकलदेव यादव, मो अकरम, रामनरेश पंडित, गौतम कुमार, राम कुमार शर्मा, महेश्वरी सिंह, रामप्रवेश सिंह, बालेश्वर यादव (एकंगरसराय), सरमेरा अंचल मंत्री लक्ष्मी तांती एवं बिहारशरीफ के अंचल मंत्री अनिल प्रसाद मौजूद थे तथा अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया.बैठक के प्रारंभ में ही कोरोना महामारी में शहीद हुए पार्टी नेता रामचंद्र सिंह यादव, त्रिभुवन सिंह, रामनंदन सिंह, कपिलदेव यादव, राज्य मंत्री सत्य नारायण सिंह एवं अन्य के लिए 2 मिनट मौन धारण किया तथा उन तमाम नेताओं के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए.राज किशोर प्रसाद को सर्वसम्मति से जनशक्ति अखबार का जिला संवाददाता बनाए जाने का निर्णय लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.