बेगूसराय/कौनैन

10 जुलाई को आयोजित होगी ‘राष्ट्रीय लोक अदालत’:जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए लगातार एडीआर बिल्डिंग में बैठकें की दौर की जारी है.साथ ही 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ज़्यादा पक्षकारों की भीड़ न्यायालय में जमा ना हो इसके लिए प्री सींटिंग के तहत पक्षकारों को पहले ही 01 जुलाई से 10 जुलाई तक नोटिस के माध्यम से बुलाकर काउंसलिंग कर मामले का निष्पादन किया जा रहा है.

प्री सींटिंग के तहत बिजली विभाग ने बकाए बिजली बिल ग्राहकों के अभी तक कई मामले का निपटारा पक्षकारों के साथ काउंसलिंग के माध्यम से किया जा चुका है.ज्ञात हो कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से भरण पोषण वाद बिजली विभाग के बाद समझौता योग्य अपराधिक मामले और सिविल मामले न्यूनतम मजदूरी मामले बैंक के ऋण संबंधी मामले सहित सभी विभाग के मामले दोनों पक्षकारों की सहमति के आधार पर निपटारे होते हैं.जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार पांडेय ने पक्षकारों से कहा है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से प्री सीटिंग के तहत एडीआर बिल्डिंग में आकर मामले के निष्पादन अवश्य करा लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.