मधुबनी/करीमुल्लाह

मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के मिल्लत चौक स्थित जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में तीन युवक की मौत सोमवार को ही गई.जानकारी के अनुसार रविवार को परिवार की एक शादी समारोह में पांच युवक के साथ मुंबई से घर आया था.इसी दौरान सोमवार को पांचों युवक आम के गाछी घूमने गया था.वापसी होने के दौरान पांचों युवक मिल्लत चौक से पश्चिम स्थित एक गड्ढे में स्नान करने लगे.जहां वो डूबने लगे तो दो की जान लोगों ने बचा ली.जबकि दो ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक पीएचसी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.मृतक बच्चों में मो० इमरान के पुत्र आमिल 16 वर्ष, मो० अफान के पुत्र सहजान 16 वर्ष एवं मो० शकील के पुत्र मोजम्मिल 17 वर्ष बताया जा रहा है.सभी बच्चे मुंबई से 12वीं की परीक्षा देकर लौटा थे.मृतक के पिता तीन भाई थे, तीनों के एक -एक बच्चे की मौत हो गई है.जानकारी हो कि जिस स्थल पर यह घटना घटी है वहां पिछले साल एक पुल बनाया गया था.पुल के साथ सड़क बनाई गई थी, लेकिन पिछले बाढ में वह पुल टूट गया और जेसीबी से गड्ढे खोदकर वहां मिट्टी भराई की गई थी, जहॉ तीनों युवक की मौत हो गई.


सूचना मिलते ही बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार एवं सीआई बंसत झा मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए स्थानीय विधायक हरी भूषण ठाकुर वचोल, पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद, प्रखंड प्रमुख शीला देवी, जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, सीमा मंडल, सोनी कुमारी, मो० आरिफ जिलानी अहमर, बेचन यादव, राजू ठाकुर, मनोज यादव, मो० कलीमुद्दीन शम्स, सकील अहमद उर्फ़ मदनी, पूर्व मुखिया मो० अनवारुल ने मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है, एवं प्रशासन से जल्द से जल्द सहायता देने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.