मधुबनी/करीमुल्लाह

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रो० शितलाम्बर झा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के पिछले लगभग डेढ़ वर्षो से संपूर्ण देश के साथ-साथ मधुबनी जिला भी काफी प्रभावित हुआ,लोगों को जीना मुहाल कर दिया.देश एवं प्रदेश की सरकारों की उदासीनता एवं अकड़ के कारण समय रहते हुए भी करोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई गयी.बल्कि बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास ही नहीं किया गया, जिसका परिणाम लोगों के सामने है.खासकर अप्रैल एवं मई माह में समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं रहने के कारण जिला में सैकड़ों की संख्या में लोगों की जिंदगी बचाया नहीं जा सकी.पीड़ितों को दवा, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड बल्कि सामान्य बेड भी उपलब्ध नहीं हो सका.पूरे जिला में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति खस्ताहाल है.जिले से लेकर पंचायत स्तर तक के अस्पतालों में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी का घोर अभाव है.अस्पतालों के हालात खराब हैं.इसका फायदा उठाते हुए जिले के निजी अस्पताल की संवेदनशीलता एवं अमानवीय चेहरा सामने आया है.जो इस भयानक स्थिति में भी ऑक्सीजन एवं इलाज के नाम पर भारी लूट मचा रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.