आरा/मनीष

आरा नगर विधायक सह कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के साथ भोजपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रभारी महामंत्री आदित्य विजय जैन, विभु जैन, मनोज जायसवाल, मिथिलेश कुशवाहा व अरिहंत ने उनके आवासीय कार्यालय पर मिलकर आरा नगर की जर्जर सड़कों पर विस्तृत चर्चा की.अमरेन्द्र प्रताप ने आश्वस्त किया कि नगर की कुछ प्रमुख सड़कों को पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया गया है.जिससे उच्च क्वालिटी की सड़कों के निर्माण की संभावना बन रही है.


चर्चा के दौरान मंत्री ने बताया कि आरा में जो भी बेड,ऑक्सीजन,कंसंट्रेटर व अन्य सामग्री आई है उसका प्रॉपर इंस्टॉलेशन आरा सदर अस्पताल के साथ-साथ पीएससी ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में होना है .कोरोना के संभावित तीसरी लहर से नागरिकों को बचाया जा सके.उन्होंने यह भी आह्वान किया कि यदि संभावित तीसरी लहर से हमें बचना है तो अधिक से अधिक मास का उपयोग करते हुए आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.