नालंदा/मंथन डेस्क

नूरसराय एवं सिलाव प्रखंड के दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़क पचवारा पक्की सड़क से दयालपुर गोविंदपुर भाया ककैला पद का शिलान्यास ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा किया गया इस पथ के निर्माण से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा तथा 6 महीने के अंदर यह पद बनकर तैयार हो जाएगा.इस पथ के निर्माण कार्य में 125.443 लाख राशि खर्च की जायेगी तथा पांच साल रखरखाव संवेदक द्वारा किया जायेगा .इस पद के निर्माण कार्य में कुछ लंबाई छोड़ दी गई है ग्रामीणों ने अवगत माननीय मंत्री से कराया इसे भी उक्त योजना में शामिल करने का निर्देश संबंधित अभियंता को दिया गया है

राज्य के हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रामीणों से अनुरोध किया की कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं और लोगों जागरूक कर लोगों को प्रेरित करें तथा नल जल योजना का सदुपयोग करें नल को खुला नहीं छोड़े पानी को बर्बाद होने से रोके ताकि भविष्य में जल संकट से मुक्ति मिल सकती है राज्य में पूरी आबादी को नल का जल घर-घर पहुंचाया जा रहा है यह बिहार से बाहर किसी दूसरे राज्य में नहीं है इस मौके पर मुखिया रंजीत कुमार मुखिया पप्पू यादव जेडीयू नेता दिनेश कुमार मंटू प्रसाद बच्चों महतो लखन चंद्रवंशी मुन्ना कुमार प्रदीप मुखिया आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.