Patna:एलजेपी में टूट के बाद नेतृत्‍व अब पशुपति पारस के हाथों में है.इस घटना को लेकर उन्‍होंने अपने पहले बयान में चिराग पासवान पर मनमानी करने व राम विलास पासवान के सपनों को तोड़ने का आरोप लगाया है.कहा कि उन्‍होंने मजबूरी में यह फैसला लिया.

लोक जन शक्ति पार्टी के पांच सांसदों ने चिराग पासवान से किनारा बना लिया है. इसकी खबर आते ही राजनीति में भूचाल सा आ गया है. पांच सांसदों के अलग होने की वजह बताई जा रही है कि ये चिराग पासवान के कार्यों से खुश नहीं थे. कई तरह की खबरों के बाद चिराग पासवान अपने चाचा पशुपति पारस से मिलने के लिए सोमवार को दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंच गए.चिराग पासवान का अंतिम दांव भी फेल हो गया है.बागी हुए चाचा पशुपति पारस से मिलने गए चिराग की पारस से मुलाकात नहीं हो सकी.

लोकसभा सचिवालय ने सदन में पार्टी के नेतृत्व में बदलाव से जुड़ा सर्कुलर जारी कर दिया है.इसके अनुसार अब सांसद पशुपति कुमार पारस लोजपा के संसदीय दल के नेता होंगे.लोक सभा की दलगत स्थिति में भी इस नए बदलाव को अपडेट कर दिया गया है.

5 thoughts on “चिराग़ को झटका;एलजेपी का नेतृत्व पशुपति पारस के हाथ में”
  1. Berry VaHmdygvzwDlIBhr 5 20 2022 buy cialis online usa Throughout the treatment period before urine and blood collection, animals were housed in standard polycarbonate cages 41 cm 25 cm 15 cm with stainless steel wire tops and a shallow layer of white wood shavings for bedding; two or three rats were housed per cage

  2. cialis coupon On the bright side, since it is orally active and not estrified like the injectable 19 nor drugs like Deca, its metabolites will most likely clear your body in much less time than with the injectables, the most common estimate being roughly 5 weeks

Leave a Reply

Your email address will not be published.