Gaya:पूरे विश्व में हर साल के जून माह को, विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में लोग मनाते हैं। यह दिवस रक्तदाताओं की याद में मनाया जाता है, जो रियल लाइफ हीरो (#reallifeheroes) होते हैं, यानी ऐसे लोग जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी लोगों की मदद करने को आगे आते है और रक्तदान करते है। गया शहर की संस्था ह्यूमन हुड ऑर्गनाइजेशन द्वारा गया के मगध मेडिकल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एक तरफ जहां दुनिया कोरोनावायरस महामारी से लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कोरोणा की दहशत के कारण रक्तदाताओं की घोर कमी हो गयी है, जिस से लोगो को रक्त की उपलब्धता नहीं हो पा रही। इस परेशानी को दूर करने के लिए और विश्व रक्तदाता दिवस मनाने के उपलक्ष्य में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, साथी लोगो को रक्तदान हेतु जागरूक भी किया गया, ताकि आगे भी लोग रक्तदान करते रहे।

इन कठिन समय के दौरान संस्था और उनके सदस्य जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान कर के मदद कर रहे हैं। आज के इस शिविर में 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। रक्तदाताओं की सूची में बसिमा परवीन, नशरा नाज़, ऋषिकेश गुप्ता, मो० सैफ, नंदन शर्मा, राहुल कुमार, अमण राज, श्याम कुमार, आशीष, निरंजन कुमार, शोएब अख्तर , मो० जीशान, शिपु कुमार, ओम सिंह ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई और रक्तदान कर सहयोग दिया। इस पूरे आयोजन में ह्यूमन हुड ऑर्गनाइजेशन के नैंसी रावत, साइक्वा सदफ, विपुल सिन्हा, अलशरीक, मो० चांद, साथ ही साथ मगध मेडिकल रक्त अधिकोश विभाग के , डॉ संजय गुप्ता , डॉ बी. के महाजन प्रकाश वर्मा जी, वर्मा सर, रवि कुमार जी और अजय कुमार सहित सभी लोगो ने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान दिया और सारे रक्तदाताओं की भुरी भुरी प्रशंशा की, उनके जज़्बा को सलाम किया और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.