मंथन डेस्क

GAYA:कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार के तहत दीपा ब्यूटी पार्लर बेला रोड खिजरसराय में जन शिक्षण संस्थान, गया के तत्वाधान में निःशुल्क 80 दिवसीय ब्यूटी केयर असिस्टेंट कोर्स के प्रशिक्षित 20 लाभार्थियों को स्थानीय समाजसेवी सह कुरमा पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि मंटू यादव और संस्थान के प्रोग्राम पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र वितरित किया गया.


मुख्य अतिथि मंटू यादव ने इस अवसर पर लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षित होकर आप हाथ पर हाथ धर के नहीं बैठे बल्कि आप अपना ब्यूटी पार्लर खोल कर अपनी आर्थिक सामाजिक स्थिति को मजबूत कर आत्म निर्भर बने.महिलाओं में कौशल विकास की कला प्रदान कर ही उन्हें समाज के मुख्य धारा में लाया जा सकता है.उन्होंने समस्त लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.


प्रोग्राम पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि आगे भी वोकेशनल ट्रेनिंग के माध्यम से खिजरसराय के15 से 45 वर्ष के समाज के सभी वर्गो के कमजोर सदस्यों को स्वावलंबी बनाने हेतु समुचित प्रयास करेंगे.इस अवसर पर अनुदेशिका शशि कुमारी, ज्योति कुमारी, शियाशारण प्रसाद, सुनैना देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे
.

By admin

2 thoughts on “शिक्षण संस्थान गया ने प्रशिक्षित 20 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया”
  1. F*ckin’ remarkable things here. I’m very glad to see your post. Thanks so much and i’m having a look ahead to touch you. Will you please drop me a e-mail?

Leave a Reply

Your email address will not be published.