मंथन डेस्क

GAYA: जातीय जनगणना को लेकर पटना हाईकोर्ट के द्वारा बड़ा फैसला दिए जाने के बाद जिलाध्यक्ष महानगर जदयू, गया राजू बरनवाल ने कहा कि सभी समाज के हित में जो निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया था उसको उचित समझते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट जाइए, हाईकोर्ट ने साफ कर दिया कि प्रदेश में जातीय जनगणना जारी रहेगी। उच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद जदयू परिवार एवं समस्त गया वासियों में जश्न का माहौल है। सभी लोगो ने एकसुर में पटना हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। श्री बरनवाल ने कहा कि विपक्ष में रहने वाले लोगों को और डबल इंजन की सरकार कहने वाले लोगों को समझना पड़ेगा कि बिहार में रहने वाली जितनी भी आबादी अति पिछड़ा, पिछड़ा, एससी एसटी, आर्थिक वर्ग से कमजोर व अंतिम पायदान में रहने वाले सभी जाति-धर्म के समुदाय के लोगों के लिए अच्छी खबर है इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत-बहुत बधाई।

यह तो मानना पड़ेगा कि दूध का दूध पानी का पानी आज न्यायपालिका के द्वारा किया गया है। विपक्ष के द्वारा जातीय गणना रोकने का षड़यंत्र विफल हुआ और जातीय गणना का रास्ता प्रशस्त हुआ। जातीय गणना राज्य हित में है और यह पूरे देश में इसी तरह से लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की आर्थिक स्थिति की जानकारी मिलने से उनके विकास के लिए योजनाएं शुरू करने में मदद मिलेगी और इससे लोगों को फायदा मिलेगा तथा क्षेत्र का विकास होगा, सिर्फ जाति की गणना नहीं होगी, लोगों की आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण भी कराया जाएगा। तभी उनका विकास और समाज के हर तबके के उत्थान में काफी मदद मिलेगी।जाति आधारित जनगणना से सभी जाति व धर्म के लोगों को फायदा होगा. किसी को इससे नुकसान नहीं होगा, इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि इससे किसी भी जाति की आर्थिक, सामाजिक और शिक्षा की वास्तविक जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा किस जाति में कितने लोग आज भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर है इसका भी पता चल जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.