मंथन डेस्क

GAYA:गयानगर प्रखंड के ग्राम कंडी जय भीम क्लब में भारत रत्न, मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डा०एपीजे अब्दुल कलाम की 91वी जयंती पूरे घूम घाम से तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर पंचायत अध्यक्ष एवं कंडी पंचायत समिति सदस्य काशिफ अंसारी की अध्यक्षता में मनाई गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश जनता दल यू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महासचिव जितेंद्र कुमार अधिवक्ता ने कहा कि डॉ०एपीजे अब्दुल कलाम एक अच्छे साधारण व्यक्ति थे जिनके नेतृत्व में पूरे भारत का गौरव प्राप्त होने का मौका मिला है। श्री कुमार ने कहा कि डॉ०कलाम एक साधारण परिवार के व्यक्ति थे जिनसे आज हम युवा छात्रों को सीख लेने की आवश्यकता है,इनकी मेहनत और हौसला से हमें सीख मिलती है। इस कार्यक्रम में राजाराम मांझी, संजय दास, रामजी मांझी, बिंदा दास, बिपीन कुमार, मंटू कुमार, बिट्टू कुमार शामिल थे।

2 thoughts on “कलाम की सादगी से युवाओं,छात्रों को सीख लेने की आवश्यकता है:जितेन्द्र”

Leave a Reply

Your email address will not be published.