करीमुल्लाह

MADHUBABANI:माकपा जिला कमेटी के नेतृत्व में मधुबनी रेलवे स्टेशन से जुलूस निकालकर गगनभेदी नारों के साथ जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी, माकपा विधायक दल के नेता कामरेड अजय कुमार, माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी देवी, जिला मंत्री मनोज कुमार यादव , विजय नाथ मिश्रा, प्रेम कान्त दास, भोगेंद्र यादव, गणपति झा,सोनधारी यादव, दिलीप झा, सुनील मिश्र, उमेश घोष, रामजी यादव, शशि भूषण प्रसाद, बाबूलाल महतो, राम लखन यादव, बिंदु यादव, राणा प्रताप सिंह, राजीव सिंह, नरेश यादव,सुमित्रा देवी, मुनकी देवी, उर्मिला देवी, पुरनी देवी,राजेश मिश्र, शशि शेखर सलहैता, पवन भारती,अशोक कुमार यादव, राम नारायण यादव, प्रभात कुमार मन्नू, सरोज प्रसाद आदि नेता मौजूद थे.

वहीं सभा का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता मनोज कुमार ने की, सभा को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि आज पूरा प्रदेश सूखा की चपेट में आ गया है राज्य सरकार गहरी नींद में सो रही है, किसान मजदूरों की हालत सबसे खराब है आज उनको सहायता देने की जरूरत है, उस पर भारत सरकार की गलत नीतियों के चलते महंगाई आसमान छू रही है .रसोई गैस, आटा ,दूध सभी भोजन सामग्री में बेतहाशा मूल्य वृद्धि की जा रही है.पार्टी ने जनता को आगे आकर संघर्ष करने की अपील की.माकपा के विधायक दल के नेता अजय कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार गरीबों के ऊपर बुलडोजर चला रही है .उन्होंने बंदोपाध्याय कमिशन की रिपोर्ट लागू करने की मांग की, प्रत्येक गरीब परिवारों को आवास के लिए 10 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने के लिए.

यह सरकार किसान मजदूर विरोधी है, राशन कार्ड रद्द करने की योजना पर करारा हमला किया और कहा कि एक भी गरीबों का नाम नहीं हटना चाहिए.बिहार में कृषि आधारित उद्योग लगाने पर जोर दिया और उन्होंने कहा कि देश में भाजपा संविधान,लोकतंत्र पर हमला कर रहा है जिस को बचाने की जरूरत है.माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य राम परी देवी ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है.महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना घट रही है और प्राथमिकी तक नहीं होती है .नीतीश कुमार के राज में न्याय के लिए हम सबको संघर्ष करना होगा.मधुबनी के सभी उद्योग को चालू करने की आवश्यकता है ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके.भाजपा को झूठे वादे करने में महारत हासिल है .अच्छे दिन का नारा देने वाले आज आम जनता को मार रही है .साल में चार करोड़ लोग गैस भराना छोड़ दिया .शिक्षा, अस्पताल, दवाइयां, रेलवे, बैंक ,एयरपोर्ट आज सब कुछ बेचने पर भाजपा सरकार तुली हुई है.जिला सचिव मनोज यादव ने कहा कि मधुबनी जिला लाल झंडा का जिला है .

Leave a Reply

Your email address will not be published.