करीमुल्लाह

MADHUBANI:डॉ शकील अहमद ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष को अपना दुश्मन मानती है.लोकतंत्र में विपक्ष दुश्मन नहीं बल्कि विरोधी होता है.यह कांग्रेस पार्टी मानती रही है.लेकिन मोदी जी लगातार विपक्षी नेताओं की आवाज बन्द करने के लिए कभी ईडी को तो कभी सीबीआई को आगे करती रही है जो देश के लिए खतरा की घण्टी है.पिछले महीने लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी को पांच दिनों तक ईडी द्वारा अपमानित एवं प्रताड़ित किया गया. आज फिर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी को ईडी के द्वारा सम्मन भेजा गया है तब जबकि सोनिया गांधी जी बीमार चल रही हैं. नेशनल हेराल्ड कांग्रेस का अंदरूनी मामला है,जिसे पहले ही कोर्ट ने बन्द कर दिया था .उसे फिर से बदनाम करने के लिए मोदी सरकार षड्यंत्र कर रही है.जिसका पूरे देश में फिर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जो 21 जुलाई को हर राज्य के राजधानी में होगा और 22 जुलाई को सभी जिलों मे केंद्र सरकार के कार्यालय का घेराव कर विरोध किया जाएगा.पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री यहां नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में नवनिर्मित भवन एवं पुराने भवन का सौंदर्यीकरण उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे.

इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.उद्घाटन से पूर्व डॉक्टर शकील अहमद का पार्टी जिलाध्यक्ष प्रोफेसर शीतलाम्बर झा द्बारा मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग व माला से स्वागत किया गया.उद्घाटन के बाद प्रेस को संबोधित करते हूए पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने इसके लिए प्रोफेसर शीतलाम्बर झा का धन्यवाद अदा किया.उन्होंने कहा कि बड़ी मेहनत से सबसे राय मशविरा कर कांग्रेस कार्यालय में मजबूत भवन का निर्माण एवं पुराने भवन का सौंदर्यीकरण का काम किया है.उन्होंने कहा कि समाज में हमलोग रहते है.हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है.हमलोग पड़ोसियों से भी बहुत कुछ सीखते हैं.श्रीलंका का भारत के साथ पौराणिक संबंध है.अभी जो श्रीलंका में हो रहा है उससे भारत को सबक लेना चाहिए.भारत के मुकाबले श्रीलंका छोटा देश है.उन्होंने कहा की आज जो भारत में हो रहा है.चार-पांच साल पहले से वह श्रीलंका में हो रहा था.अगर आप श्रीलंका का चार साल पहले का अखबार पढ़ें तो आपको लगेगा कि आप भारत का अखबार पढ़ रहे हैं!उसी तरह की साम्प्रदायिकता की बात श्रीलंका में होती थी जो आज भारत में हो रही है.हमें चेतने की जररूत है कि श्रीलंका भारत नहीं दोहराए इसके लिए सत्ता मे बैठे हूए लोग नहीं समाज के लोगो को भी अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी.


कार्यक्रम में मनोज कुमार मिश्रा, विजय कुमार राउत,अमानुल्लाह खान, मो सब्बीर, ज्योति झा, ज्योतिरामन झा बाबा, ऋषिदेव सिंह, नलनी रंजन झा, बैद्यनाथ झा,,रामइकबाल पासवान, नबेन्द्र झा, कृष्ण कुमार झा, नवल किशोर झा,मो अकील अंजुम, सुरेश चंद्र झा, सुनील कुमार झा,शिवचंद्र झा, रणधीर सेन, गुंजन राम, अजहर खुर्शीद,सुनील कुमार झा,विपिन कुमार झा, शमशूल हक,मो साबिर, उपेंद्र यादव, कौशल किशोर चौधरी,कलिशचंद्र झा, सुशील झा,सुभाष कुमार झा,सुरेन्द्र महतों, चंद्र साह, दशरथ झा,मो गयासुद्दीन, मो शकील अहमद, मो जियाउर रहमान,शंभु नाथ झा,मो रेहान, राजीव शेखर झा, मुकेश कुमार झा, विनय कुमार झा, आलोक कुमार झा, मोहन कुमार,अरमान अली,कमलेश झा, डॉ मुनेश्वर यादव आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.