आरा/मनीष

आरा भोजपुर में खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर पूर्व विधायक भाई दिनेश ने चिंता जतायी है.उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से से कहा कि थोक विक्रेता और रिटेलर दुकानदार द्वारा उठाया गया एक माह में खाद की जांच करें कि थोक विक्रेता द्वारा कितने दाम पर रिटेलर दुकान को कितना खाद दिए हैं.रिटेलर दुकानदार कितने रेट पर किसानों को दिए हैं इसकी जांच करें .

जगदीशपुर बिस्कोमान में यूरिया खाद लेने के साथ नैनो यूरिया लेना अनिवार्य समाप्त करें.भाई दिनेश ने जिला कृषि पदाधिकारी से पूछा कि सचिव कृषि विभाग बोल रहे हैं कि भोजपुर में खाद्य प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है फिर कालाबाजारी क्यों है?कृषि पदाधिकारी ने कहा कि अपने माध्यम से किसान बंधुओं को सूचित कर दें कोई दुकानदार अधिक दाम पर खाद दे रहा है तो सूचित करें मैं कार्रवाई करूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.