आरा/मनीष


महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार मालवीय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा के सचिव-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रंजीत कुमार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा के तत्वधान में राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस महोत्सव वर्चुअल माध्यम से मनाया गया जिसमें डॉक्टर नेमी चंद्र शास्त्री उच्च विद्यालय, श्री जैन कन्या पाठशाला उच्च विद्यालय एवं ज्ञान ज्योति आवासीय उच्च विद्यालय के साथ पीरों एवं जगदीशपुर अनुमंडल के विद्यालय की भी बालिकाओं ने वर्चुअल मोड में गूगल मीट ऐप के माध्यम से भाग लिया।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रंजीत कुमार ने उपस्थित सभी बालिकाओं को सरकार द्वारा बालिकाओं के हित में चलाई गई योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, उड़ान योजना, लाडली योजना (हरियाणा सरकार) तथा मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा एवं उत्थान योजना के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। आगे श्री सचिव महोदय ने बालिकाओं को शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों के महत्व के बारे में बताया। साथ ही देश में महिलाओं की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। इस वर्चुअल महोत्सव में मिस पूजा कुमारी, मुंसिफ, मिस काजल सोनावाला न्यायिक दंडाधिकारी मिस स्वास्ती यादव, न्यायिक दंडाधिकारी एवं सुश्री निधि नवनीत, न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित थी

Leave a Reply

Your email address will not be published.