मधुबनी/करीमुल्लाह

नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव व उपाध्यक्ष संजय कुमार जिला परिषद कार्यालय मधुबनी में सोमवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान हुए जिला परिषद योजना से होने वाले विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि त्रीस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था को प्राप्त संबैधानिक अधिकार के आलोक में जिला का सर्वागीण विकाश के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी सभी माननीय जिला परिषद सदस्यों के सुझाव एवं परस्पर समन्वय बनना एवं सभी स्तर के पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान हक अधिकार की रक्षा करूँगा ग्राम स्वराज जो बापू का सपना था। उसके अनुरूप अपने मधुबनी जिला को राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करने के लिए दीर्घ संकल्पित हूँ।


जिले में जिला परिषद योजना से समुचित विकास किया जाएगा विकास का कारवां अनवरत चलता रहेगा। इस दौरान दौरान जिला परिषद सदस्य के अलावे मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ,पूर्व विधायक गुलाब यादव,उमाकांत यादव, रामअवतार पासवान,पूर्व उपाध्यक्ष भरत भूषण यादव,वीणा देवी, भाकपा माले के जिला सचिव धुर्व नारायण कर्ण, रामकुमार यादव,राजकुमार यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, प्रदीप प्रभाकर,छात्र नेता धर्मेंद्र यादव,बिरबहादुर राय, रामानंद राय, अरुण चौधरी,सुनील मंडल, दिलीप कुशवाहा,दीपक सिंहवेत, रामकिशुन राउत,उप प्रमुख, रामसागर पासवान,मिथिलेश यादव मो. मोहिउद्दीन,मो पम्मु, अमर जिलानी,संजय कुमार यादव,रामनाथ यादव,समेत हजारो पंचायत प्रतिनिधि सहित महागठबंधन के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.