पटना/मंथन डेस्क

चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़(सीडीएस)बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत पर पूर्व विधायक डॉ.इज़हार अहमद ने दुःख जताया है.उन्होंने कहा कि रावत एक अनमोल रत्न थे.उनके निधन से देश को बड़ा नुक़सान हुआ है.वह पहले सीडीएस थे.उनके कारनामे साहसिक रहे हैं.उनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत भी सदमे वाली है.देश के लिए यह बेहद दुःखद दिन है.मैं जनरल बिपिन रावत,उनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारियों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

इज़हार अहमद ने कहा कि जनरल बिपिन सख़्त और सटीक फैसले लेने के लिए जाने जाते थे.देश का पहला चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ बनने से पहले जनरल रावत थल सेना प्रमुख थे.उन्होंने इस पद पर रहते हुए कई अहम फैसले किए और उन्हें अंजाम तक पहुंचाया.वह जितने सख़्त इंसान थे,उतने सरल इंसान थे.देश उन्हें हमेशा उनके बेहतर कर्तव्यों के लिए याद करेगा.इस दुःख की घड़ी में हम सब एकजुट खड़े हैं और अपने वतन के लिए हमेशा इसी तरह खड़े रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.