आरा/मनीष

आज भारतीय जनता पार्टी भोजपुर जिला कार्यसमिति की बैठक स्थानीय मंगलम उत्सव पैलेस में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने किया।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अभिषेक राय और धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री भगवान सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों मे जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ,पूर्व विधायक शिवेश राम ,मुन्नी देवी, प्रदेश प्रवक्ता संतोष पाठक, तरारी से पूर्व प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी ,विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक तारकेश्वर ठाकुर, आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक सियाराम सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा मंचासीन रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि और वंदे मातरम गायन के साथ हुआ। उसके बाद मंचासीन अतिथियों का स्वागत जिला पदाधिकारियों के द्वारा अंग वस्त्र देकर किया गया। जिला अध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में विगत दिनों में हुए कार्यक्रमों का विस्तृत ब्यौरा रखते हुए कहा कि इस वर्ष देश स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव मना रही हैं। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर अमित महोत्सव का कार्यक्रम जिले भर में चला ,इसके साथ 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से 7 अक्टूबर तक लगातार 20 दिनों तक जिला के सभी मंडलों में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम हुए इसमें मुख्य रूप से वृक्षारोपण, सफाई अभियान, कोरोना टीकाकरण अभियान, पोस्टकार्ड द्वारा प्रधानमंत्री जी को शुभकामनाएं ,समाज के सभी वर्गो सहित दिव्यांगो,दतक बच्चों और दबे कुचले लोगों को कार्यकर्ताओं द्वारा अंग वस्त्र, खाद्यान्न ,अन्य सामग्री के साथ सम्मान देने का कार्य किया गया।प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण योजना अंतर्गत अनाज वितरण हेतु सभी मंडलों में राशन दुकानों पर बैग वितरण की भी किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कृष्ण मोहन शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताएं।उन्होंने कहा कि सभी मंडलों की कार्यसमिति बैठक समय पर कर लिया जाएगा, संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख का गठन किया जाएगा।

6 दिसंबर को समरसत्ता दिवस के रूप में सभी मंडलों में भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी।13 दिसंबर को प्रधानमंत्री जी द्वारा भव्य काशी दिव्य काशी कार्यक्रम को सभी मंडल के अंतर्गत शिवाले में टीवी स्क्रीन द्वारा देखा और सुना जाएगा।तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश के नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षित करने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा 11 दिसंबर को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री राष्ट्रीय नेता शाहनवाज हुसैन का भोजपुर जिला में आगमन हो रहा है उनके आगमन पर भोजपुर जिला के सीमा से कार्यक्रम स्थल तक का स्वागत किया जाएगा। उद्योग मेला उद्घाटन कार्यक्रम के साथ कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किए और साथ कार्यकर्ताओं की समस्याओं को पार्टी के उच्च पदाधिकारियों और सरकार के मंत्रियों तक पहुंचाने का भी आश्वासन दिए। वक्ताओं में अगिआँव के पूर्व विधायक शिवेश राम, शाहपुर के पूर्व विधायक मुन्नी देवी, तरारी के पूर्व प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक तारकेश्वर ठाकुर, आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक सियाराम सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा और प्रदेश प्रवक्ता संतोष पाठक ने पार्टी और संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

वक्ताओं द्वारा कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर समय अपने समाज और देश के लिए कार्य करते रहते हैं ।किसी भी विषम परिस्थिति में भी कार्यकर्ताओं द्वारा सराहनीय कार्य किया जाता है,इसीलिए आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष लव पांडे, कौशल यादव, प्रतिमा चंद्रवंशी, आदित्य विजय प्रताप सिंह महामंत्री मदन स्नेही, जिला मंत्री वरुण सिंह, वंदना राजवंशी, पवन सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह ,मीडिया संयोजक संजय कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री सचिन , जिला प्रवक्ता नवीन सिंह, मनीष प्रभात, राजीव रंजन तिवारी, धीरज सिंह, आईटी जिला संयोजक कुमार गौतम , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरेंद्र पांडे, धीरेंद्र प्रसाद सिंह सूर्यनाथ सिंह,बलराम सिंह, धीरेंद्र सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रंग बहादुर यादव, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष शैलेंद्र राम, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष कलामुद्दीन , नगर अध्यक्ष जीतू चौरसिया सहित सभी मंडल अध्यक्ष, सभी मंच मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला कार्यसमिति सदस्य, सभी मंडल प्रभारी कार्य समिति में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.