पटना/मंथन डेस्क


अशोक चक्र की गली डोम खाना तालुका विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय पटना सिटी द्वारा आम जनों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय पटना सिटी अनुमंडल विधिक प्राधिकार पैनल अधिवक्ता श्याम कुमार चौधरी ने जिला विधिक प्राधिकार (DALSA) के द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से लोगों को बताया । उन्होंने महिलाओं को घरेलू हिंसा , दहेज उत्पीड़न एवं दुराचार आदि से संबंधित किसी भी मामले मुफ्त विधिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया । सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता इबरार अहमद रज़ा ने अपने संबोधन में लोगों को विधिक जानकारी के महत्व को समझाया और कहा कि विधि की जानकारी से ही शोषण उत्पीड़न का निवारण हो सकता ह।


कार्यकर्म की अध्यक्षता वार्ड -60 की पार्षद श्रीमति शोभा देवी तथा संचालन पूर्व पार्षद श्री बलराम चौधरी ने किया ।पार्षद श्रीमती शोभा देवी ने महिलाओं को घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने और कानूनी मदद के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। पूर्व पार्षद श्री बलराम चौधरी ने कहा कि न्याय सभी के लिए सुलभ और सहज होगा तभी न्याय व्यस्था बेहतर होगा और समाज में शांति स्थापित होगी जिला विधिक प्राधिकार के द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता , वकील की सुविधा मुहैया कराना बहुत ही सराहनीय कार्य है । धन्यवाद ज्ञापन पारा लीगल वॉलंटियर सनौवर खान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.