पटना/मंथन डेस्क

बहुजन डाईवर्सीटी मिशन के संस्थापक एच एल दुसाध के पटना आगमन पर बहुजन पसमांदा के कद्दावर नेता प्रो०डा०फिरोज मंसूरी ने स्वागत कर सम्मानित किया. एच एल दुसाध देश के विख्यात बहुजन डाईवर्सीटीवादी लेखकों में शामिल हैं.उन्होंने पिछड़े व बहुजनों के मुद्दे पर दर्जनों किताब लिखी है.पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित लालू यादव,राम विलास पासवान,स्तलिन जैसे राजनेताओं पर जबर्दस्त आलेख लिख चुके हैं.शनिवार एक कार्यक्रम में पटना आगम हुआ.डा० फिरोज मंसूरी डाईवर्सीटी पसमान्दा आन्दोलन के जबर्दस्त विचारक रहे हैं इसलिए डाईवर्सीटी मैन आफ इण्डिया का स्वागत व सम्मान लाजमी था.पसमांदा बहुजनों के दो नायकों ने एक दुसरे का गर्मजोशी से पटना जंक्शन पर अभिवादन किया.

बहुजन पसमांदा आज भी अपेक्षित है.इनका विकास अधुरा है.देश के सम्पूर्ण संसाधन पर इनका पुरा हक है .इसके बावजूद भी इनकी हालत दलित से बदतर है

राजनीतिक गलियारों में दोनों बहुजन दिग्गजों का मिलना भविष्य के बिहार,उत्तर प्रदेश की राजनीति में कुछ बड़े संकेत का इशारा है.पत्रकारों से रूबरू होते हुये एच एल दुसाध ने कहा की बहुजन पसमांदा आज भी अपेक्षित है.इनका विकास अधुरा है.देश के सम्पूर्ण संसाधन पर इनका पुरा हक है .इसके बावजूद भी इनकी हालत दलित से बदतर है उन्होंने कहा की इस अन्यायपूर्ण भेदभाव का एक मात्र समाधान डाईवर्सीटी पसमांदा आन्दोलन हैं .डॉ० फिरोज मंसूरी पसमांदा डाईवर्सीटी मिशन‌ के पहली पंक्ति के रहनुमा रहे हैं इनसे मिलना गौरव की बात है .देश के उभरते हुये रहनुमा से मिलना अपने आप में फख्र पैदा करता है .डा० फिरोज मंसूरी ने कहा की उत्तर प्रदेश बिहार में डाईवर्सीटी पसमांदा मिशन गांव-गांव तक पहुंचेगी.इसकी शुरुआत संविधान दिवस से कर दी गयी है .आगे इस मिशन के माध्यम से बिहार की राजनिति को दिशा मिलने वाली है .जल्द ही बहुजन पसमांदा दिग्गजों की बैठक पटना में बुलाई जायेगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published.