मधुबनी/करीमुल्लाह

आज 24 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल शासन का 15 वर्ष पूरा हुआ,यह 15 वर्ष विकास के संदर्भ में बिहार के लिए ऐतिहासिक रहा है.15 वर्ष पूर्व की सरकार में जहां अपहरण,लूट, हत्या, बलात्कार एवं सभी प्रकार के अपराधिक घटना सरकार संरक्षित उद्योग बन गया था वहीं मुख्यमंत्री के 15 साल का कार्यक्रम बेमिसाल रहा है.नगर परिषद के विवाह भवन मैं 15 साल बेमिसाल समदर्शी- नेतृत्व एवं समावेशी- विकास कार्यक्रम से खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं मधुबनी जिला के प्रभारी मंत्री लेसी सिंह संबोधित करते हुए कही.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने किया .

लेसी सिंह जी ने कहा 2005 से पहले स्कूल भवन,अस्पताल भवन एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं का नामोनिशान नहीं था जिसे सुदूर देहात तक पहुंचाया गया है.मुख्य रूप से चर्चा करते हुए कहा कि यह पता नहीं लगता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क.पटना जाने में लोगों को 8 से 10 घंटे का समय लगता था वही आज लोग एक दिन में काम निपटा कर घर लौट जाते हैं.बाबुबरही की विधायक मीना कामत ने शराबबंदी, साइकिल, पोशाक योजना एवं पंचायती राज व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की.हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने कहा कि 15 वर्षों में मुख्यमंत्री ने सराहनीय कार्य किया है खासकर महिला उद्यमी योजना पंचायती राज में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण की व्यवस्था सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण की व्यवस्था सराहनीय कदम है.कार्यक्रम को पूर्व विधायक सह जिला प्रभारी मंजू देवी ने सरकार एवं संगठन पर विस्तार से चर्चा किया साथ ही संगठन प्रभारी विभूति गोस्वामी जी ने उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री के विभिन्न योजनाओं को गांव-गांव तक आम लोगों तक पहुंचाने का आवाहन किया.


सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने मुख्यमंत्री द्वारा किए गए शराबबंदी पर विस्तार से चर्चा की एवं भारी राजस्व की क्षति होने के बाद भी मुख्यमंत्री जी ने शराब बंदी लागू कर पूरे देश में एक साहसिक निर्णय लेने का काम किए. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे बिहार में चहुमुखी विकास हुआ है विकास के नजरिए से कोई भी ऐसा क्षेत्र बाकी नहीं रहा जहां मुख्यमंत्री ने अपनी विकास की योजनाओं को लागू नहीं किया.धन्यवाद ज्ञापन युवा जदयू के प्रदेश सचिव संजीव कुमार झा मुन्ना ने किया.इस अवसर पर उपस्थित साथी वीरेंद्र झा नुनु केदारनाथ भंडारी, मंजू राय, कुमारी उषा, संगीता ठाकुर, सरिता देवी, लक्ष्मी देवी, सत्यनारायण वशिष्ठ मंडल,यादव, राजदेव रमन, प्रभात रंजन, राजकिशोर साफी, भरत चौधरी, किशन मंडल, अहमद हुसैन

अविनाश सिंह गॉड, गोपाल जी झा, उपेंद्र सहनी रुपेश चांद,प्रदीप झा बासु, नुरुल हुदा, संतोष कुमार झा, राजा चौधरी, रविंद्र रमन चौधरी, संतोष कुमार शाह, मोहम्मद हबीब, प्रभु जी झा, प्रमोद गुप्ता, धर्मेंद्र मंडल, पप्पू पटेल, महेंद्र मंडल, सनी सिंह, राजाअली, मुस्तकीम राईन, तौहिद आलम, देवेंद्र चौधरी,रामभरोस राय, तजम्मूल हुसैन, बिंदेश्वर मंडल, उपेंद्र कामत, अरुण यादव, जाहिद नैयर,संतोष सिंह, कारी ठाकुर, बलराज सहनी, देवदत्त शाह, उदय कांत चौधरी, राजदेव सिंह, मोहन तिवारी, प्रभु जी झा, रामबाबू झा,दिनेश भगत,रविंदर चौधरी, बालकृष्ण सिंह, श्रीकांत यादव, संजय मंडल, महेश्वर यादव, कमलेश झा, कपिल देव राय, कन्हैया झा, अवध कुशवाहा, महफूज आलम आदि लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.