आरा/मनीष

नेशनल डायबिटीज संस्था, आर एस एस डी आई द्वारा आयोजित मधुमेह सेमिनार 13 एवं 14 नवंबर को अहमदाबाद में आयोजित हुआ। इसमें पूरे देश के हर राज्य से डेलीगेट शरीक हुए। बिहार से 7 चिकित्सक तथा भोजपुर आरा से एकमात्र प्रसिद्ध फिजीशियन डॉक्टर के एन सिन्हा इस प्रमुख सेमिनार में शामिल हुए। सेमिनार से लौटकर डॉ सिन्हा ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि वहां डायबिटीज के हर पहलू पर देश विदेश के प्रख्यात विशेषज्ञों के बीच ज्ञान एवं अनुभव का आदान-प्रदान हुआ।

गेम चेंजर दवा सिमीग्लूटाइड, लेटेस्ट मेडिसिन काफी लाभप्रद है। डॉक्टर सिन्हा ने कहा कि दवा के पहले सभी को इलाज एवं बचने के लिए जीवन शैली को सुधार करनी होगी। कार्बोहाइड्रेट को खाना में कम कर ,जंक फूड फास्ट फूड को छोड़कर ,हरी साग सब्जी एवं फल का नियमित प्रयोग करना लाभप्रद होगा। मॉर्निंग वॉक ,कसरत एवं योगा नियमित कम से कम आधे घंटे कर अन्य लोगों से भी बचा जा सकता है ।डॉक्टर सिन्हा के सेमिनार के इस अनुभव से पूरे शाहाबाद जनपद के लिए लाभप्रद होगा।जल्द ही पटना के प्रमुख चिकित्सकों के साथ, डॉक्टर सिन्हा एक सेमिनार एवं निशुल्क डायबिटीज परीक्षण , इलाज तथा जनता को जागरूक करने हेतु एक शिविर का आयोजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.