आरा/मनीष

मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान के तहत 10 अक्टूबर को महाराजा कॉलेज के सभागार में विशेष गृह सचिव बिहार विकास वैभव का प्रेरक संबोधन होने जा रहा है। लेट्स इंस्पायर बिहार भोजपुर के बैनर तले इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एक आवश्यक बैठक प्रो नरेंद्र प्रताप पालित की अध्यक्षता में उन्हीं के आवास पर संध्या पांच बजे आयोजित हुई।बैठक में कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी युवाओं को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम को कोऑर्डिनेट करते हुए युवा आइकन शैलेश कुमार राय ने बताया कि कार्यक्रम पूरी भव्यता और युवाओं को प्रेरित करने के लिए, बिहार को खासकर भोजपुर को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर और प्रयासरत हैं।तैयारी की पूरी समीक्षा स्वयं डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने की। इन्होंने बताया कि ऐसा ऐतिहासिक अवसर कभी-कभी देखने और सुनने को मिलता है जहां से जिंदगी उज्जवल भविष्य की ओर मुड़ती है। इस ऐतिहासिक आयोजन से युवा अवश्य प्रेरणा लेंगे। प्रेरणा करे पुकार आइए मिलकर गढ़े नव बिहार के प्रणेता विकास वैभव युवाओं के प्रति एक के खास उद्गार लेकर आगे बढ़ रहे हैं। निश्चित रूप से सबके लिए लाभदायी होगा, इसमें शिक्षा, समता और उद्यमिता को आधार मानकर पूरे बिहार में युवाओं को प्रेरित करने के लिए एक सपना संजोया है और इसी सपने को युवाओं के बीच रखने का सार्थक प्रयास 10 अक्टूबर को महाराजा कॉलेज सभागार में होगा। युवा टीम में कुमार प्रतीक, कुमार मंगलम, अमलेश कुमार, ऋतुराज चौधरी, दीपक श्रीवास्तव सहित अन्य सक्रियता से लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.