पटना/मंथन डेस्क

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने लखीमपुर-खीरी में किसानों की नरसंहार की घटना पर अफसोस जताया है।
श्री आलम ने प्रियंका गांधी जी की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए चापलूस और बड़बोल पुलिस अधिकारी को शीघ्र बर्खास्त करने की मांग की है।
इन्होंने कहा कि देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय और सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को शीघ्र बर्खास्त करे।
इन्होंने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की हिम्मत और संघर्ष को सराहते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को लाठी उठाने का समय आ गया है।
इन्होंने कहा कांग्रेस को अब हमलावर तरीके को अपनाना होगा और किसानों की वाजिब मांग की लड़ाई को और धारदार बनाना होगा।
श्री आलम ने कहा कि कांग्रेस को अब देश बचाने की आखिरी लड़ाई लड़नी होगी ताकि देश को फासिस्ट ताकतों के कब्जे से निकाला जा सके।
इन्होंने कहा देश को पुनः आजाद कराने की लड़ाई लड़नी होगी और देश के प्रति जो ऋण है उसे चुकाने का समय आ गया है।
इन्होंने कहा कि देश को कमज़ोर करने वाली शक्ति और ऐसे नापाक लोगों को देश से बाहर निकालना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.