आरा/मनीष

आरा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में वर्चुअल आमसभा का उद्घाटन उपविकास आयुक्त हरिनारायण पासवान एवं आरा सदर अनुमंडल अधिकारी लाल ज्योति सहदेव ने किया.बैंक के प्रबंध निदेशक निसार अहमद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आमसभा के विषय पर प्रकाश डाला.मौके पर अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह ने वित्तीय वर्ष 20 21 की वित्तीय स्थिति और आय और व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की.बताया कि वित्तीय वर्ष 2021 में बैंक की वित्तीय स्थिति में अपेक्षित वृद्धि दर्ज की गई है.बैंक की हिस्सा पूंजी 1159 लाख से बढ़कर 18 08 लाख रुपए हो गयी है.सुरक्षित कोश 1514 लाख रुपए से बढ़कर 16 55 लाख जमा,399 करोड़ से बढ़कर 434 करोड़ रुपए लोन में62 और निवेश में 47 फ़ीसद वृद्धि हुई है साथ ही समितियों के लाभप्रद अदा के लिए साख सीमा पर ब्याज दर 11 से घटाकर 9:30 फीस दी हुई है.जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने धान खरीदारी 2020 एवं 2021 के विषय में समितियों को बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.