आरा/मनीष

विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि दशकों से लोग जर्जर रास्ते पर चलने को थे मजबूर, आये दिन लोग दुर्घटना का होते हैं शिकार,गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता था । बरसात के दिनों में स्थिति नारकीय हो जाती है,पैदल चलना दूभर हो जाता है । जनता नें कहा कि इससे पहले पिछले दस सालों से भाजपा,जदयू के इस क्षेत्र के विधायक रहें हैं,लेकिन उनकी बेरुखी के कारण यहां के 5 गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश थे ।

विधायक ने कहा कि मैंने जनता से वादा किया था कि चुनाव के बाद इस रोड को हर हाल में बनवाऊंगा चाहे इसके लिए मुझे जनता कब साथ सड़क पर ही क्यों न बैठना पड़े ।इस रोड के निर्माण के लिए मैंने विधान सभा में भी उठाया था सवाल,लिखित जबाब भी मिला था ।

प्रमुख नेताओं में भाकपा-माले चरपोखरी प्रखंड सचिव कॉमरेड महेश प्रसाद,गड़हनी प्रखंड सचिव राम छपित राम,विधायक प्रतिनिधि मक़बूल आलम,माले नेता कॉमरेड टेंगर राम,राम ईश्वर यादव,ग्रामीण कार्य विभाग के SDO ए.के मिश्रा,JE उमेश चौधरी, इनौस नेता गोलू कुमार,पी ए आनंद कुमार सहित सैकड़ों जनता मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.