डॉ अरुण कुमार मयंक / बिहारशरीफ


बिहारशरीफ में लगातार बारिश हो रही है। इसके बाद भी भाकपा (माले) ने कमरुद्दीनगंज कार्यालय से पोस्ट आफिस मोड़ तक एकजुटता मार्च निकाला। इस अवसर पर माले जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि सरकार सफाईकर्मियों और निगमकर्मियों के खिलाफ मुकदमा और दमन की नीति पर चला रही है। जबकि सरकार सफाईकर्मियों की वाजिब मांगों को पूरा कर उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल को
सम्मानजनक समझौता कर तुड़वाये। पुलिस दमन और मुकदमा दर्ज कर उनके उत्पीड़न से बाज़ आए।
भाकपा (माले) के एकजुटता मार्च में बिहारशरीफ प्रभारी पाल बिहारी लाल ने कहा कि सरकार के इस गरीब विरोधी और दमनकारी क़दम का पुरजोर विरोध किया जाएगा।


मार्च में माले नेता सुनील कुमार, ऐक्टू के राज्य उपाध्यक्ष मकसूदन शर्मा, माले नेता रामदेव चौधरी, किशोर साव, गिरजा देवी, बंगाली रविदास, श्रवण कुमार शर्मा, सुभाष शर्मा, प्रदीप दास आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.