पटना/कमला कान्त पांडेय

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया. गुरूवार को आयोजित इस बैठक की समाप्ति के पश्चात जदयू अध्यक्ष ललन सिंह मीडिया से मुखातिब हुए और बैठक संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होनें कहा कि पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने बेहतर तरीके से काम किया है. आगे सभी प्रकोष्ठ मुख्य कमेटी के साथ मिलकर काम करेंगे, जिससे पार्टी में एकजुटता बनी रहेगी.

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने इस बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए लोकसभा और विधानसभा के प्रभारियों का पद खत्म कर दिया. साथ ही दो मुख्यालय प्रभारियों को हटाने का निर्णय लिया गया है. अनिल कुमार और चंदन सिंह को प्रदेश मुख्यालय प्रभारी पद से छुट्टी कर दी गई है. बताया जाता है कि दोनों केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के करीबी हैं. ललन सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अभी जो लोकसभा और विधानसभा प्रभारी हैं, उनको संगठन में समायोजित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.