पटना/सेराज अनवर

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पहली बार बिहार आ रहे हैं.इस मौके पर उनके स्‍वागत की जोरदार तैयारियां पार्टी कार्यकर्ताओं ने की है.कुछ ही दिनों पहले जदयू का नया राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनने के बाद ललन सिंह पटना आए थे, तब भी उनके स्‍वागत को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्‍साह देखते बना था.इसको पार्टी के अंदर सवर्ण बनाम पिछड़ी जाति के बीच शक्ति परीक्षण के बतौर देखा जा रहा है.ललन सिंह के स्वागत में एक विशेष जाति का जुटान देखा गया था.उसके जवाब में आरसीपी के स्वागत में पिछड़ी-अतिपिछड़ी जातियों की गोलबंदी देखी जा रही है.

हालांकि,केंद्रीय मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के स्वागत समारोह में भाग लेने के बदले उपेंद्र कुशवाहा जहानाबाद चले गए.उनके मुताबिक कार्यक्रम पहले से तय था.उन्हें जदयू कार्यालय में आयोजित आरसीपी सिंह के स्वागत समारोह के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.न तो आरसीपी और न ही जदयू कार्यालय की ओर से उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी दी गई है.
गौरतलब है कि जदयू कार्यालय से आरसीपी के स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए सूचना जारी की गयी है.दरअसल,ललन सिंह अध्यक्ष बनने के बाद उपेंद्र कुशवाहा से मिलने उनके घर पहुंच गये थे.नाश्ता भी साथ किया था,पार्टी को लेकर गम्भीर मंत्रणा भी हुई थी.ललन सिंह का बयान भी आया था,हमारी मुलाकात से अगर किसी की छाती पर सांप लोट रहा है तो इसमें हम क्या करें?कुशवाहा के आरसीपी के स्वागत से ग़ायब रहने का निहितार्थ समझ सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published.