दिल्ली/मंथन डेस्क

आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और आजादी के जश्न में डूबा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया.प्रधानमंत्री केसरिया पगड़ी पहनकर राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाए.उन्होंने गांधी की समाधि की परिक्रमा भी की.लाल किले पर पहली बार हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गयी.75वें स्वतंत्रता दिवस पर आठवीं बार लाल किले पर झंडा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हुए मोदी ने बड़ा ऐलान किया कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को बेटियों के लिए खोल दिया जाएगा.साथ ही कहा कि 100 लाख करोड़ से भी ज्यादा की योजना लाखों नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर लेकर आने वाली है.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह देश के लिए गौरव की बात है कि शिक्षा हो या खेल, बोर्ड्स के नतीजे हों या ओलपिंक का मेडल, हमारी बेटियां आज अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रही हैं.आज भारत की बेटियां अपना स्पेस लेने के लिए आतुर हैं.दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था.अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि आज मैं एक खुशी देशवासियों से साझा कर रहा हूं.मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं.

पीएम मोदी ने नया मंत्र भी दिया’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास में जोड़ा ‘सबका प्रयास’.उन्होंने कहा कि इसी संकल्प से हम अपने सारे लक्ष्यों को पूरा करेंगे.इस दौरान पीएम मोदी ने लाल किले पर मौजूद ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए तालियां बजवाकर उनका सम्मान किया.मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन के साथ अपनी बात शुरू की.इस दौरान उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी याद किया.मोदी ने अपने 90 मिनट के भाषण में दो बड़े ऐलान किए.इनमें 100 लाख करोड़ रुपए की गति शक्ति योजना और बेटियों के लिए देश के सभी सैनिक स्कूल खोलने के ऐलान शामिल हैं.उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती.हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है.हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.