ऐसे में उन्हें देश की कमान जनता ने सौंप दी तो भारत सही मायने में विश्व गुरू बन सकता है और सिर्फ नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही संभव है.

पटना/मंथन डेस्क


पूर्व सांसद डा. मोनाजिर हसन का भी मानना है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पीएम मैटेरियल हैं इसमें कोई संदेह नहीं.इस बात को पूरा देश मानता है, क्योंकि सन् 2005 में सत्ता संभालने के बाद से उन्होंने जिस प्रकार से हर क्षेत्र में पिछड़े बिहार का विकास किया वह किसी से छुपा हुआ नहीं.आज पूरे राज्य में सड़कों की हालत विकसित राज्यों से बेहतर है.विकास गांवों तक नजर आता है.गरीब राज्य होते हुए भी उन्होंने सीमित संसाधन में राज्य का जैसा विकास किया उसकी चर्चा पूरी दुनिया में है.यह इस बात को दर्शाता है कि उनके पास विजन है.भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ उन्होनें शुरू से जीरो टालरेंस की नीति पर काम किया और इसी का नतीजा है कि लोग रातों में भी परिवार के साथ सड़कों पर बेखौफ घूमते है.ऐसे में उन्हें देश की कमान जनता ने सौंप दी तो भारत सही मायने में विश्व गुरू बन सकता है और सिर्फ नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही संभव है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.