बेगूसराय/कौनैन

जिले की बात करें तो अमूमन बाइक चोरी की घटना लगातार घटती ही रहती है.जिसको देखते हुए बेगूसराय पुलिस इस बार बाइक चोरों को पकड़ने के लिए कमर को कस ली है.जिसका असर आज देखने मिला है.जहां मटिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम रामदीरी एवं मटिहानी में रात्रि के समय घर पर लगे तीन मोटरसाईकिल 01.अपाची, 02. प्लसर एवं 03. टी०वी०एस० बाइक अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी थी,जिसके संबंध में 25 जुलाई को मटिहानी थाने में मामला दर्ज किया गया था.इसी मामले पर कांड का उदभेदन करते हुए मुख्यालय पुलिस अधीक्षक निशित प्रिया मीडिया बताई कि चोरी गई मोटरसाईकिल की बरामदगी एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार बेगूसराय के निर्देश पर सदर डीएसपी राजन सिन्हा,के नेतृत्व में मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती, एएसआई सुबोध कुमार, विनित झा, सुजीत कुमार एवं पी०टी०सी० नीरज कुमार सिंह सभी मटिहानी थाना का एक विशेष छापामारी दल की गठन किया गया था.छापामारी दल द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं तकनीकी सहयोग के माध्यम से चोरी गये तीनों मोटरसाईकिल एवं अन्य चोरी का तीन मोटरसाईकिल, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल (कुल 07 मोटरसाईकिल), दो नम्बर प्लेट तथा एक मोबाईल बरामद किया गया है एवं मोटरसाईकिल चोरी करने में शामिल तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रामदीरी नकटी निवासी सुनील सिंह, के पुत्र अमित कुमार, विनोद सिंह के पुत्र हर्ष कुमार,बबलू झा के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है.वहीं मटिहानी थाना क्षेत्र के कुख्यात टॉप टेन अपराधकर्मी, हत्या में आरोपित 10 वर्षो से फिरार तथा 1500/- रूपया का ईनामी स्थायी वारंटी लुट्टु सिंह, पे0 बच्चा सिंह को भी मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी भवानंदपुर, को भी गिरफ्तार किया गया है.

One thought on “बेगूसराय पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी सफलता,चोरी की 6 बाइक समेत 3 गिरफ्तार”
  1. This remarkable stringency of the selective pressure elicited distinguishes haploid genetics from genetic screening approaches based on barcoded libraries exemplified below and is, thus, best suited to uncover genes underlying a very pronounced phenotype and large amplitude in the modulatory effect lasix dose for chf

Leave a Reply

Your email address will not be published.