आरा/मनीष

राजद के प्रदेश महासचिव मनोज सिंह ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा को घूम घूम कर जनता से माफी मांगनी चाहिए.कल तक यही उपेंद्र कुशवाहा कहते थे की बिहार में शिक्षा में भारी गिरावट है.प्रखंड ,अनुमंडल और जिला में दलालों का बोलबाला है.उपेंद्र कुशवाहा जी को प्रखंड,अनुमंडल और जिला कार्यालय में भी जाकर पूछना चाहिए कि पैसा के बिना काम होता है कि नहीं?घूमने से कुछ होने वाला नहीं है.बिहार की जनता एनडीए सरकार और नीतीश कुमार को जान चुकी है कि झूठा और भ्रम फैलाकर सरकार चला रहे हैं. पूरे बिहार के गांव,गरीब किसान,मजदूर ,नौजवान मर रहे हैं.उपेंद्र कुशवाहा जी को यह भी बताना चाहिए कि चुनाव के समय उनके प्रमुख सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा किया था 19 लाख रोजगार देंगे,उसका क्या हुआ?

बिहार के नौजवान जानना चाहते हैं की यह भी जुमला था?उपेंद्र कुशवाहा जी को बताना चाहिए.जेडीयू का अपना कोई जनाधार नहीं है.कभी भाजपा के सर पर तो कभी राजद के सर पर चढ़कर वैतरणी पार करता है.उपेंद्र कुशवाहा जी को बताना चाहिए कि आपके गलत निर्णय के कारण आज बिहार में बड़े तबके बालू से जुड़े हुए लोग मर रहे हैं.आज आपकी सरकार ने ₹4000 एक सीएफटी का बालू का रेट तय किया है .जो मार्केट में जाकर ₹8000 पड़ेगा.आप आम आदमी को मार रहे हैं .इसके चलते सारे व्यापार बंद पड़े हैं .उपेंद्र कुशवाहा जी से आग्रह है कि जब निकले हैं तो गांव में यह भी पता लगा लीजिए कि आपकी सरकार के लोग और आपके प्रशासन के देखरेख में टोले-टोले,मोहल्ले-मोहल्ले में दारू का व्यापार चल रहा है और यह काम आपके प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है.उपेंद्र कुशवाहा जी घूम कर भोज कर लीजिए लेकिन आने वाले चुनाव में बिहार की जनता आप लोगों को माफ करने वाली नहीं है .बिहार की आम-अवाम,गांव-गरीब,किसान- मजदूर,नौजवान मन बना चुके हैं कि तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में एक अच्छी सरकार बिहार में कायम होगी.

18 thoughts on “उपेंद्र कुशवाहा जी,घूम रहे हैं तो यह भी पता कर ही लीजिए,कार्यालयों में बिना पैसा के काम होता है या नहीं?राजद”

Leave a Reply

Your email address will not be published.