मधुबनी/करीमुल्लाह

मधुबनी जिला के रहिका थाना क्षेत्र के डुमरी गांव जानेवाली सड़क में कोशी नहर से सटे हुए कटाव स्थल के चचरी पुल पर शुक्रवार को सुबह में टयूशन पढ़कर घर लौट रहे तीन छात्र गहरे गढ्ढे में फिसल गया.फिसलने के क्रम में एक छात्र पानी में डूब गया.दूसरा छात्र बचाने के लिए गढ्ढे में कूद गया.दोनों को डूबते हुए देखकर तीसरा छात्र भी बचाने के लिए गड्ढे में कूद गया.तीनों छात्र की गहरे गढ्ढे में डूबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई.इन तीनों मृतक छात्र के साथ एक छात्र घटना को देखकर गांव की ओर शोर मचाते ग्रामीणों को दुर्घटना की जानकारी दी.लोग घटनास्थल पर बचाने के लिए दौड़े.तीनों डूबे हुए बच्चों को गढ्ढे के पानी से निकाला.लोगों ने तीनों डूबे हुए बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि तीनों की मौत पानी में दम घुटने से हो गई है.इस घटना से मर्माहत एवं गुस्साए लोगों ने प्रशासन की ध्यान आकृष्ट करने के लिए दरभंगा जयनगर एन एच 527 बी एवं जीबछ चौक मधुबनी से कपिलेश्वर जाने वाली सड़क को जामकर आवागमन को बाधित कर दिया.

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मृतक छात्र संजीत चौधरी का पुत्र शिवम कुमार उम्र 10 वर्ष,फूल चौधरी का पुत्र करण चौधरी उम्र 12 वर्ष एवं गुलाब चौधरी का पुत्र तरुण चौधरी उम्र 16 वर्ष की मौत हुई है.इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने कटाव स्थल पर पुल निर्माण कार्य शीघ्र करने,पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी देने की मांग के समर्थन में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.जाम स्थल पर पुलिस, बीडीओ एवं सीओ लोगों से सड़क जाम हटाने के लिए बातचीत कर रहे थे.लेकिन लोग वरीय अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहे थे.दिन के एक बजे से तीन बजे तक जामस्थल पर वरीय अधिकारियों के नही पहुंचने से ग्रामीण गुस्साए हुए सीओ एवं बीडीओ के खिलाफ आक्रोश जता रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.