बेगूसराय/मंथन डेस्क

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सह बिहार अंजुमन तरक्की ए उर्दू के सचिव अब्दुल कयूम अंसारी ने सोमवार को बेगूसराय जिले में टीकाकारी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.साथ ही उन्होंने कहा कि छह में छह करोड़ वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा किया जाएगा. उन्होंने बेगूसराय सर्किट हाउस में उलेमाओं के साथ टीकाकारी मुहिम को लेकर एक अहम बैठक की और उलेमाओं से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस टीकाकारी मुहिम में शामिल होकर कोरोना जैसी महामारी को दूर करें. अंजुमन तरक्की उर्दू के जिला सचिव मोहम्मद रुहुल्ला ने अंजुमन के बैनर तले कोचिंग से उर्दू अनुवादक के प्रारंभिक परीक्षा में 10 से ज्यादा उम्मीदवार की कामयाबी को लेकर अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी को अवगत कराया. जिसके बाद अध्यक्ष ने उर्दू अनुवादक के प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों और बेगूसराय अंजुमन तरक्की ए उर्दू के टीम को बधाई दी.

साथ ही उन्होंने कहा कि उन सफल उम्मीदवारों के लिए आगे भी हर संभव प्रयास करेंगे ताकि उर्दू अनुवादक के उम्मीदवार को आगे की तैयारी में कोई कठिनाई नहीं हो.डीएम कार्यालय के पास टीकाकारण जागरूकता रथ रवानगी हरी झंडी दिखाने में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी और डीएम अरविंद कुमार वर्मा भी शामिल थे.टीकाकारी मुहिम रथ की रवानगी के बाद सर्किट हाउस में लोगों के दरमियान किताब का वितरण किया गया.इस मौके पर जिला अंजुमन तरक्की ए उर्दू के जिला सचिव हाफिज मो.रुहुल्ला,मो.तकमिल,अंजुमन के मिडिया प्रभारी मो.कौनैन अली,मुफ्ती खालिद,मौलाना साबिर निजामी,मोइनुल हक नदवी,मोदस्सिर अहमद,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तनवीर आलम,मो.आमिर समेत आदि लोग शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.