मधुबनी/करीमुल्लाह

रविवार को जिला प्रभारी मंत्री लेसी सिंह का भव्य स्वागत किया गया.जदयू के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने प्रभारी मंत्री के साथ बैठक आयोजित कर जिला के प्रमुख समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.जिसमें प्रभारी मंत्री से आग्रह किया गया कि संपूर्ण जिला को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए. पानी खेतों में बिल्कुल जम चुका है जिससे किसानों की फसल होने की कोई संभावना नहीं है .

इसलिए किसानों को उचित मुआवजा मिले .मधुबनी सभी साल प्राय जलजमाव की समस्याओं से ग्रसित रहा है,जिसका मुख्य कारण शहर के तीनों नालों को अतिक्रमण मुक्त व सफाई किया जाए .पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में बताया कि पूरे जिला में नल जल योजनाओं में धांधली बरती गई है और किसी भी पंचायत में पानी का संचालन नहीं किया जा रहा है .जो एक गंभीर समस्या है .इसका अभिलंब जांच कराकर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए.साथ ही जिला में अन्य आपदा से पीड़ित परिवारों को अविलंब सरकार द्वारा घोषित ₹400000 की मुआवजा भुगतान किया जाए.

जिला के नए राशन कार्डधारी को जीविका व जनवितरण प्रणाली के माध्यम से उचित राशन की आपूर्ति की जाए.उक्त सभी समस्याओं से अवगत जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने कराया .जिस पर मंत्री लेसी सिंह ने बताया कि मैं उक्त सभी समस्याओं का समाधान बहुत ही जल्द करवाऊंगी एवं जनता दल यू के सभी साथियों एनडीए के जो भी कार्यकर्ता अपने समस्याओं को मेरे पास लाएंगे तो प्राथमिकता के आधार पर उनका काम सर्वप्रथम करवाऊंगी.उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों से भी कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को आपको सम्मान देना होगा.अंत में जिला अध्यक्ष श्री कामत ने सभी को धन्यवाद देते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की.

मौके पर भारती मेहता,वासुदेव कुशवाहा,राम बाबू सिंह ,कुमारी उषा ,वशिष्ठ मंडल,अब्दुल कयूम,डॉक्टर शिव कुमार यादव ,धर्मेंद्र मंडल ,प्रभु झा ,कुंदन कमलेश ,शशि भूषण सिंह ,अरुण यादव ,उपेंद्र कुमार, राजकुमार सिंह ,अशोक झा उर्फ लाल झा ,देवदत्त, नवल किशोर झा ,श्रीकांत यादव ,सुधीर राय ,गुलाब सा ,वीरेंद्र कुमार झा उर्फ नॉन ओझा ,तोहिद आलम ,मुस्तकीम राजा ,ले इफ्तिखार जिलानी ,संजीव मुन्ना ,सईद अनवर ,जहीर मलमली ,सूर्यदेव सिंह ,सोनी कुमारी ,सीमा मंडल ,विश्वजीत सिंह मुन्ना ,विपिन सिंह ,उमाशंकर ठाकुर ,टिंकू कसेरा ,डॉक्टर संजीव कुमार झा ,अविनाश कुमार सिंह ,सनी सिंह ,राजकिशोर , सत्यनारायण यादव ,पवन जाधव ,प्रभात रंजन के साथ-साथ कार्यालय प्रभारी भरत चौधरी आदि लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.