मधुबनी/करीमुल्लाह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मधुबनी जिला के हवाई सर्वेक्षण के उपरान्त समीक्षात्मक बैठक में दिए गए निदेशों के आलोक में आज अमित कुमार जिला पदाधिकारी द्वारा मधुबनी जिला में आसन्न बाढ़ के संदर्भ में हवाई सर्वेक्षण किया गया.हवाई सर्वेक्षण में आदेश तितरमारे, निदेशक कृषि विभाग, मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया.

हवाई सर्वेक्षण के क्रम में सर्वप्रथम बेनीपट्टी प्रखण्ड के करहरा पंचायत, तदोपरान्त कमशः मधवापुर प्रखण्ड के अन्दौली पंचायत, खजौली प्रखण्ड के सुक्खी गाँव, घोघरडीहा प्रखण्ड, फुलपरास प्रखण्ड के रामनगर पंचायत तथा मधेपुर प्रखण्ड के गढ़गाँव पंचायत का हवाई सर्वेक्षण हुआ हवाई सर्वेक्षण में जलजमाव की स्थिति तथा जिला के मुख्य नदियों तथा तटबंधों की स्थिति का सिंहावलोकन जिला पदाधिकारी सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया.इस क्रम में उपरोक्त सभी स्थानों पर जलजमाव की स्थिति का आकलन जिला के द्वारा बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों के दृष्टिगत उपयोगी होगा तथा अविलम्ब इस संबंध में योजना निर्माण एवं दिशा निर्देशों को परिचारित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.